हरियाणा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

0
1000
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 May 2019 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2018-2019 के लिए आयोजित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हो गया। कुल पास प्रतिशत 74.48 रहा, वहीं टॉपर्स की बात की जाए तो 497 अंकों के साथ बवानीखेड़ा के दीपक ने विभान में, 494 हिसार की पलक ने वाणिज्य में टॉप रहे। कला संकाय में पलवल के शिव कुमार और फरीदाबाद की शिवानी वत्स ने भी 494 नंबर लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर कब्जा किया है। इस बार का परीक्षा परिणाम पिछली बार के परिणामों से करीब 11 प्रतिशत ज्यादा आया है। इस बार इस बार 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक हुई थी। इसमें विभिन्न संकायों से कुल 1 लाख 91 हजार 527 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 1 लाख 42 हजार 640 परीक्षार्थी हुए है, 29688 को कंपर्टमेंट आई है और बाकी 19199 विद्यार्थी फेल हो गए। परीक्षा परिणाम सार्वजनिक करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि पहले ज्यादा समय लगता था,वहीं इस बार बोर्ड ने सिर्फ 40 दिन में परीक्षा परिणाम तैयार लिया है। मेरिट लिस्ट बोर्ड की साइट पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जल्द ही 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जाएगा। बोर्ड परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि परीक्षा का परिणाम 74.48 फीसदी रहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम में लड़कियों की पास प्रतिशत्ता लडक़ों के मुकाबले 14.47 प्रतिशत अधिक रही। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेंडरी स्वयंपाठी का परीक्षा परिणाम 57.61 प्रतिशत रहा। चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक परीक्षार्थी पुर्न मूल्यांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए चेयरमैन ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में एक लाख 91 हजार 527 परीक्षार्थियों ने परीक्षा थी दी थी, जिसमें से एक लाख 42 हजार 640 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है एवं 29 हजार 688 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट आई। उन्होंने बताया कि परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशत्ता 82.48 रही तो वही लडक़ों की पास प्रतिशत्ता 68.01 प्रतिशत रही।उन्होंने बताया कि मैरिक में लडक़ों के मुकाबले भी लड़कियों ने बाजी मारी। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा में मैरिट में लड़कियों ने बाजी मारते हुए लडक़ों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 75.74 पास प्रतिशत्ता तो शहरी क्षेत्र की पास प्रतिशत्ता 71.83 प्रतिशत रही। चेरयमैन ने बताया कि राजकीय विद्यालय की 76.39 प्रतिशत तो वही प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशत्ता 72.61 प्रतिशत रही।

इन विद्यार्थियों ने चमकाया नाम
नाम    जिला    समूह    अंक   स्थान

दीपक भिवानी  विज्ञान     497 पहला

पलक हिसार   वाणिज्य    494 पहला

शिव कुमार पलवल कला   494 पहला

शिवानी वत्स फरीदाबाद कला 494 पहला

मुस्कान भारद्वाज झज्जर विज्ञान 492 द्वितीय

तमन्ना गुप्ता फतेहाबाद वाणिज्य 493 द्वितीय

मानसी फरीदाबाद कला 492 द्वितीय

गिफ्टी रेवाड़ी विज्ञान 490 तृतीय

मोनिका हिसार वाणिज्य 491 तृतीय

गीता जींद कला 491 तृतीय

रिजल्ट से संबंधित कुछ खास बातें-
परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक परीक्षार्थी पुर्नमूल्यांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 82.48 रही तो वही लड़कों की पास प्रतिशतता 68.01 प्रतिशत रही। राजकीय विद्यालय में 76.39 प्रतिशत व प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 72.61 प्रतिशत रही। ग्रामीण क्षेत्र में 75.74 प्रतिशत पास, शहरी क्षेत्र में 71.83 प्रतिशत बच्चे पास।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here