रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में हरियाणा सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा

0
1325
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आर्दश गांव अटाली में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में 26 अगस्त रविवार को हरियाणा सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिहं बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेगें और पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं.टेकचंद शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें। टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए सरपंच प्रह्लाद सिहं ने बताया कि हर वर्ष की भांति आर्दश गांव अटाली में रक्षाबंधन के दिन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 71 हजार रूपए व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51 हजार रूपए प्रदान किया जाएगा। कबड्डी टूर्नामेंट से पहले 100 मीटर,200 मीटर व 400 मीटर तथा 800 मीटर दौड़ आयोजित की जाएगी। उसके उपरांत गौला फैंक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी के सदस्यों को टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here