फरीदाबाद : 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में हरियाणा क्रिकेट अकादमी और रावल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गयाI इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था और यह मैच हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने रावल क्रिकेट अकादमी को 15 रन से हरायाI रावल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए नमन ने 61 रन, जयंत लखलन ने 61 रन, केडी ने 40 रन, अवनीश सुधा ने 24 रन, अखिल कोहर ने 18 रन बनाए| रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए सूरज कुंडू ने 4 विकेट ली, नमन और यतिन व् चैतन्या ने 1-1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 10 विकेट में 249 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आयुष नेगी ने 53 रन, नमन शर्मा ने 50 रन, सूरज कुंडू ने 34 रन, पियूष गिरधर ने 26 रन, आकाश अंतिल ने 30 रन, योगेश बघेल ने 21 रन बनाए। हरियाणा क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए रविंदर ने 3 विकेट, धुर्व और कबीर ने 2-2 विकेट, हितेश और अवनीश सुधा ने 1-1 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ने जयंत लखलन को दिया गया (हरियाणा क्रिकेट अकादमी से)