Faridabad News : पांचवी रविंदर फागना टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरा मैच डिवाईन क्रिकेट अकादमी और डी ए स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया और डी ए स्पोर्ट्स क्लब ने डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने को 8 विकेट से हराया I इस मैच का उद्घाटन खुशबू मसाले प्रबंधक श्री राज कुमार शर्मा और साथ मैं लेंसेट ब्लेड के प्रबंधक नरेश शर्मा ,कविंदर फागना ,सतीश पराशर , पार्षद मनोज नासवा भी उपस्थित थे
रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 20 -20 ओवर का था , डी ए स्पोर्ट्स क्लब ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और डिवाईन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 110 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहित भाटिया ने 8 रन ,राकेश के 28 रन ,अक्षत के 15 रन बनाए I डी ए स्पोर्ट्स क्लब ने गेंदबाजी करते हुए विभु त्यागी ने 4 ओवर में 13 देकर 2 विकेट लिए और दीपक शर्मा ने 4 ओवर 26 रन देकर 2 विकेट लिए और अचल सिंघला ,सूरज कुंडू और यशस्वी रिशव के 1 – 1 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डी ए स्पोर्ट्स क्लब की और से टीम ने 15.1 ओवर मैं 2 विकेट खोकर 113 रन बना कर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आज़म खान ने 35 गेंदों पर 45 रन ,गौरव चौहान ने 44 गेंदों पर 52 नाबाद रन बनाए I डिवाईन क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए अक्षत और राकेश ने 1 – 1 विकेट लिए I गौरव चौहान को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I
चौथा मैच विद्या जैन क्रिकेट क्लब और हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया और हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और विद्या जैन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मैं 4 विकेट पर 177 रन बनाए I टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अक्षय सैनी ने 51 गेंदों पर 68 रन बनाए ,लक्ष्य थरेजा ने 42 गेंदों पर 59 रन ,करण चौधरी ने 24 रन बनाए I हरियाणा क्रिकेट अकादमी की और गेंदबाजी करते हुए नितिन यादव ने 4 ओवर 24 रन देकर 1 विकेट लिए ,रोनक डबास ,हितेश जैमिनी ,हर्षित कौशिक ने 1 – 1 विकेट लिया I
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने 19 ओवर मैं 2 विकेट खोकर 178 रन बना कर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए जतिन गहलोत ने 57 गेंदों पर 75 रन ,शंशंक सिंह ने 39 रन बनाए ,देवेंदर ने 47 रन I विद्या जैन की और से गेंद बाजी करते हुए जोगिन्दर सिंह और लक्ष्य थरेजा ने 1 – 1 विकेट लिए और जतिन गहलोत को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I