Faridabad News, 01 Nov 2018 : एडीसी डांस कंपनी के तत्वाधान में होने वाली हरियाणा डांस चैम्पियनशिप के आयोजन को लेकर आज प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर असलम डांस अकेडमी के डायरेक्टर असलम सैफी ने बताया कि फरीदाबाद में 23 दिसंबर को फरीदाबाद में हरियाणा डांस चैम्पियनशिप आयोजन किया जाएगा। जिसमे हरियाणा, यू पी, राजस्थान, पंजाब के डांसर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ऑडिशन की शुरुआत फरीदाबाद 4 नवंबर से की जाएगी। 10 नवम्बर को अलीगढ़, 11 नवम्बर को पलवल, 17 नवम्बर को बरेली, 18 नवम्बर को दिल्ली, 24 नवम्बर को राजस्थान, 25 नवम्बर को रोहतक, 2 दिसंबर को पंजाब में डांसरो का ऑडिशन लिया जाएगा। जिसमे डांसरो का चयन जाएगा। 23 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले में चुने हुए डांसरो को डांस का मौका दिया जायेगा और उनमे से बेस्ट डांसर चुना जायेगा और जो बेस्ट डांसर होगा उसे हरियाणा डांस चैम्पियनशिप के अवार्ड से नवाजा जायेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा डांस चैम्पियनशिप में जज के रूप में मशहूर डांसर वेरनॉन मोंटेरो, सफीर टुपुरु, किरण कुमार कोली और मुख्यातिथि के रूप में शकील सैफी चेयरमैन ऑफ़ सैफी फिल्म प्रोडक्शन मौजूद होंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा जिसमे फरीदाबाद पुलिस व प्राइवेट गार्ड का भी इंतजाम किया गया है। इस मौके पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, समाज सेवी प्रदीप गुप्ता, अशोक डी स्टार, अतुल त्यागी, मास्टर सरजु मौजूद थे।