Faridabad News, 06 Dec 2021: प्रादेशिक कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ की एक आवश्यक मीटिंग महासंघ के जिला कार्यालय बल्लबगढ़ मे प्रदेश महासचिव श्री सुनील खटाना की मौजूदगी में बुलाई गई । जिसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की लंबित मांगो पर चर्चा व आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करना था । आज कर्मचारी वर्ग में प्रदेश सरकार के विरुद्ध व्यापक रोष व्यापित है । महासंघ की इस बैठक में कर्मचारियों ने प्रमुखता के साथ हरियाणा सरकार से केन्द्र सरकार की तर्ज़ पर बढ़े हुये डी.ए की क़िस्त जारी करने और कोरोना काल के अंतराल का जिसमे 18 महीने के रुके हुये डी.ए का एरियर जारी करने के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाती है और उम्मीद करती है कि जल्द प्रदेश के मुखिया इस ओर ध्यान देकर कर्मचारियों के रुके हुए भुगतान को जल्द जारी करेंगे । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री सुनील खटाना ने कर्मचारियों को अपने वक्तव्य में बताया कि आज प्रदेश के भिन्न भिन्न विभागों मे कर्मचारियों की कमी का भारी टोटा है । और विभागों में लाखों के पद खाली पड़े हुए हैं । बावजूद इसके सरकार विभागों के निजीकरण करने पर ज्यादा जोर दे रही है । ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देकर आयेदिन कच्चे कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । ना तो उन्हें समान काम समान वेतन का लाभ दिया जा रहा और ना ही पक्का करने की कोई पॉलिसी बनाई जा रही । एनपीएस को बन्द कर पुरानी पेंशन, जोखिम भत्ते, स्थाई भर्ती किये बिना ही राइट टू सर्विस एक्ट लागू करना सरकार की सरासर तानाशाही को दर्शाता है । साथ ही प्रदेश के लाखों कर्मचारियों पर जबरन ऑन लाईन ट्रांसफर पॉलिसी के लागू करने से कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है । जबकि ट्रांसफर पॉलिसी में भारी खामियां हैं । बिजली बिल संशोधन के नाम पर सरकार जनता के हितों से जुड़े विभागों को बेचना चाहती हैं । आज बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व परिवहन जैसे जनहित के महकमों का निजीकरण कर सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाडने का काम कर रही है । इन अहम मुद्दों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ इसी दिसम्बर महीने में एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग बुलाकर प्रदेश के तमाम कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर आंदोलन का आगाज करने जा रहा है । इस आवश्यक मीटिंग के अवसर पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रेस सचिव लेखराज चौधरी, जिला प्रधान कर्मबीर यादव, सचिव बृजपाल तँवर, सन्तराम लाम्बा, सतीश छाबड़ी मुकेश शर्मा, बीरसिंह, सुनील, जगदीश परसवाल, सोनू गोला आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे ।