कर्मचारियों की समस्याओं पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ की मीटिंग हुई सम्पन्न

0
493
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 April 2022 : आज प्रदेश महासचिव सुनील खटाना की मौजूदगी में जनस्वास्थ्य विभाग सैक्टर-6 में हरियाणा कर्मचारी महासंघ कार्यालय पर कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की गई । जिसमें समस्याओं से अवगत कराते हुए कर्मचारियों ने अपनी बात रखी । जिसके बाद अपने संबोधन में प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने कहा कि गत दिनाँक 13.04.2022 को एचकेएम यूनियन के शिष्टमंडल को जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की परेशानियों को लेकर चीफ इंजीनियर की ओर से मीटिंग का समय दिया गया । लेकिन जैसे ही निश्चित समय पर यूनियन का शिष्टमंडल कार्यलय में प्रवेश करता हैं । तो बिना पूर्व सूचना के कार्यलय द्वारा संगठन के साथ मीटिंग को रद्द करने का मौखिक संदेश दिया गया । जिसका यूनियन के पदाधिकारियो ने लोकतांत्रिक तरीके इसका विरोध किया व 18 मई 2022 को कार्यलय के घेराव का नोटिस दिया। जिस पर चीफ इंजीनियर पब्लिक हेल्थ ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुये विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के बजाये कर्मचारियों की आवाज उठाने बाबत राज्यप्रधान विश्वनाथ शर्मा व राज्यमहासचिव नरेंद्र धीमान के निलंबन के आदेश जारी करके कर्मचारियों की भावनाओं को भड़काने का कार्य किया । इतना सब करने के बाद भी जब उनके मन को शांति नही मिली । तो दिनाँक 22.04.2022 को एक अन्य पत्र के माध्यम से 5 अन्य यूनियन के प्रतिनिधियो के निलंबन के आदेश जारी कर प्रदेश के कर्मचारियों में रोष को और बढ़ाने में आग में घी डालने का काम किया। जिससे साफ प्रतित होता है। कि चीफ इंजीनियर जानबूझकर यूनियन के साथ टकराव पैदा करना चाहते हैं। कर्मचारियों की समस्याओं और विभाग के कार्य से ऐसे अधिकारियों का कोई सरोकार नही है । इन सभी बातों से संज्ञान लेते हुये हरियाणा प्रदेश के कर्मचारियों के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने यह निर्णय लिया है । कि दिनाँक 26.04.2022 को आपके द्वारा की गई दमनकारी कार्यवाही के विरोध मे प्रदेश के सभी विभागों में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आहवान पर इस गर्मी के मौसम में मजबुरन 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । जिससे प्रदेश के आम जनमानस को यदि किसी भी प्रकार की परेशानी या प्रदेश की शांति व्यवस्था भंग होती है । तो उसकी नैतिक जिम्मेदारी पब्लिक हेल्थ विभाग व उच्च अधिकारियों की होगी । क्योंकि इनकी मंशा से यह स्पष्ट दिखाई देता है । कि ऐसे अड़ियल अधिकारी जानबूझकर सरकार को बदनाम करने की मनसा से कर्मचारियों व सरकार में टकराव करवाना चाहते हैं । अगर समय रहते सभी कर्मचारियों के निलंबन के आदेश वापस नही लिये और मिटिंग के लिये समय निश्चित नही किया । तो आगामी 18.05.2022 को हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आहवान पर प्रदेश के सभी विभागों के लाखों कर्मचारी आपके कार्यलय का घेराव करने को मजबूर होंगे । इसलिए प्रदेश की शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये इस पर तुरंत संज्ञान लेकर इस टकराव की स्थिति को टालने का प्रयास करे। इस मौके पर सन्तराम लाम्बा, लेखराज चौधरी, विनोद शर्मा, सुनील चौहान, मदनगोपाल शर्मा, धीरसिंह बुख़ारपुरिया, सियाराम, चरणसिंह, मुकेश शर्मा, कर्मवीर सहित कई विभागों के कर्मचारी नेता इस आवश्यक मीटिंग में उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here