हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने किया जोरदार प्रदर्शन

0
1186
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Oct 2020 : हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने सिंचाई विभाग में डीसी रेट पर लगे हुए कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में आज सोमवार को कार्यकारी अभियंता मैकेनिकल डिविजन के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। ब्रांच प्रधान धर्म सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस प्रदर्शन में पूर्व प्रांतीय प्रधान एवं सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल, जिला प्रधान अतर सिंह, राज्य कमेटी के प्रचार सचिव राकेश तंवर,बी एंड आर के प्रधान कपि, सचिव अजब सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें। गुस्साए कर्मचारियों ने सिंचाई विभाग परिसर में जुलूस भी निकाला। कर्मचारी नौकरी से निकालें गए डीसी रेट के मजदूरों को काम पर वापस लो, रोज की छटनी बंद करो के नारे लगा रहे थे। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सिंह डंगवाल एवं राकेश तवर ने कार्यकारी अभियंता को खुले शब्दों में चेतावनी दी है। की किसी भी सूरत में डीसी रेट पर पहले से लगे हुए कर्मचारियों को नहीं हटने दिया जाएगा। इसके लिए यूनियन ने 16 अक्टूबर से कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर बेमियादी धरना चलाने का नोटिस दे दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अक्टूबर को प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर राज्य सत्रीय मांगो को लागू करवाने के लिए उपायुक्त कार्यालय के सामने जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा।इसके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन डीसी फरीदाबाद को सौंपा जाएगा। यूनियन की मुख्य मांगों में सिंचाई विभाग के लिए बनाए गए नए नोर्म्स को रद्द करना ,इसके स्थान पर वर्ष 1980 में बनाए गए नॉर्म्स को लागू करना, वर्क लोड के अनुसार नए पद मंजूर करना, कैनाल गार्डों को तृतीय श्रेणी का दर्जा देने,मेट तथा गेज को तृतीय श्रेणी का कर्मचारी घोषित करना, इसके अलावा नहरो तथा माइनरों के ऊपर बेलदारों की बढ़ोतरी करना, पंप हाउस के ऊपर अतिरिक्त ऑपरेटर लगाना इसके साथ साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कार्यरत पंचायती ट्यूबल ऑपरेटर को न्यूनतम वेतन लागू करना तथा वेतन का भुगतान बैंकों के माध्यम से करना इसके अलावा वर्ष 2017 में भर्ती किए गए वाटर पंप ऑपरेटर को 2400 रूपए का ग्रेड पे देना, भवन और मार्ग शाखा में सड़क के पैच वर्क विभाग के कर्मचारी से कराने,और तीनों विभागों में बंद पड़ी वर्कशॉपओं को पुनर्जीवित करना, खाली पदों पर नियमित भर्ती करना, तीनों भागों में ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाना और रेगुलर प्रवृत्ति के कार्यो पर नियमित कर्मचारियों की भर्ती करना इत्यादि हैं। वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि 16 अगस्त 2018 को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ सर्व कर्मचारी संघ की बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के सेवा नियमों मैं संशोधन करके इनको बी एंड आर की तर्ज पर बनाने पर सहमति बनी थी। लेकिन अभी तक इन सेवा नियमों को अपडेट नहीं किया गया है। जिससे कर्मचारी वर्ग में काफी निराशा है। उन्होंने कहा की पुराने सेवा नियमों में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति के अवसर नहीं दिए गए हैं। जो कर्मचारी जिस पद पर भर्ती होता है। उसी पर रिटायर हो जाता है इसलिए इन सेवा नियम में संशोधन अपरिहार्य है। आज के धरने को जगदीश चंद्र प्रधान सिविल शाखा, हरीश नागपाल जिला सचिव सिंचाई विभाग क्लर्क एसोसिएशन, डालचंद उप प्रधान ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here