Faridabad News, 24 June 2020 : भगवत दयाल मौत मामले की जांच हरियाणा मेडिकल कॉउंसिल (पंचकूला) एथिक्स कमिटी द्वारा की जाएगी। हरियाणा मेडिकल कॉउंसिल के द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से क्यू.आर.जी हॉस्पिटल सेक्टर -16, फरीदाबाद के डॉक्टर प्रबल रॉय और डॉक्टर संजय कुमार को मामले की सुनवाई के लिए दिनांक 2 जुलाई 2020 को एक बैठक बुलाई गयी है जिसमे पीड़ित परिवार व डॉक्टरों को हाजिर होने को कहा गया है।
गौरतलब है कि 1 नंबर 2019 को भगवत दयाल, श्याम नगर, पलवल निवासी अपनी पथरी के ऑपरेशन के लिए सेक्टर-16 क्यू.आर.जी अस्पताल में गये थे जिनका डॉक्टर प्रबल रॉय व उनकी टीम ने ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन में डॉक्टरों ने गालब्लेडर तो निकाल दिया पर पथरी नली में फंस जाने की बात कही। बाद में मरीज की तबीयत खराब हो जाने के बाद डॉक्टरो ने भगवत दयाल की ओपन सर्जरी कर डाली जिसके बाद मरीज वेंटिलेटर पर चला गया। अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर से पूछने के बाद भी मरीज के विषय में नहीं बताया गया। 5 नवंबर शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था। मामले में फरीदाबाद जिला अस्पताल द्वारा गठित नेग्लीजेंसी जांच बोर्ड में क्यू.आर.जी अस्पताल सेक्टर -16, फरीदाबाद के डॉक्टर प्रबल रॉय व उनकी टीम पर फिलहाल अभी जांच चल रही है।