Faridabad News, 25 JUly 2019 : हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय रेल, वांणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय महिला बाल विकास एवं कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से मुलाकात की। इस दौरान गोयल के साथ FIA के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री द्वै से मुलाकात कर फरीदाबाद में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक मांग पत्र प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल की लंबे समय से मांग रही है कि इंडस्ट्रियल हब के रूप में अपनी पहचान रखने वाले फरीदाबाद में रेलवे का एक ऐसा कारखाना स्थापित होना चाहिए जिससे फरीदाबाद भर नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के युवाओं को रोज़गार मिल सके और मदर यूनिट लगने से यहां के उद्योगों को नया मुकाम हासिल हो। इसी सिलसिले में श्री गोयल के साथ प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों से केंद्रीय मंत्रियों को अवगत कराया। मांग पत्र का अवलोकन करने के बाद केंद्रीय रेल, वांणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल व श्रीमती स्मृति ईरानी ने मांगों पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
इससे पहले भी विपुल गोयल फरीदाबाद के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर फरीदाबाद में सड़कों के निर्माण के लिए बजट की मांग की थी, जिसके बाद फरीदाबाद में सड़कों के निर्माण के लिए बड़ा बजट मिला था जो आज फरीदाबाद के विकास के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है।