हरियाणा फिजियोथेरेपिस्टों ने चंडीगढ़ में की भूख हड़ताल

0
776
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Aug 2019 : फिजियोथेरेपी स्वतंत्र काउंसिल हरियाणा की मांग लेकर हरियाणा के लगभग सभी जिलों से सैकड़ो फिजियोथेरेपिस्ट चंडीगढ़ पहुंचे है और भूख तथा विरोध प्रर्दशन किया। यह विरोध प्रर्दशन हरियाणा की तीन एसोसिएशन इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट,एच.सी.ए.पी और पी.ए.एच के बैनर तले हरियाणा फिजियोथेरेपिस्ट फारम बनाकर सभी फिजियोथेरेपिस्टों द्वारा किया गया। चंडीगढ़ में भूख हड़ताल पर डॉ.विनोद कौशिक(फरीदाबाद), डॉ.उदय यादव (आईएपी प्रदेशध्यक्ष), डॉ.कपिल मगो, डॉ.आर.के मुदगिल(एचसीएपी प्रदेशध्यक्ष) तथा डॉ.विनोद जागड़ा बैठे है। डॉ.विनोद कौशिक ने बताया कि फिजियोथेरेपी स्वतंत्र काउंसिल हरियाणा की मांग बहुत समय से प्रदेश के फिजियोथेरेपिस्ट कर रहे है। इस सदर्भ में पूर्व कांग्रेस सरकार से लेकर वर्तमान में भाजपा सरकार के मत्रियों को अलग अलग ज्ञापन दिए जा चुके है। वर्तमान सरकार के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने मागों को ध्यान में रखते हुए फिजियोथेरेपी कांऊसिल के गठन को जरूरी ठहराते हुए उसके कार्य को आगे बढ़ाने का आदेश दिया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए सरकार द्वारा कांऊसिल का ड्राफ्ट आम लोगों व फिजियोथेरेपी चिकित्सकों के सुझावों व आपत्तियों के लिए 24 अप्रैल 2017 को डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजूकेशन व रिसर्च द्वारा अपनी वेबसाईट पर अपलोड किया गया। अभी तक उचित कार्यवाही के ना होते हुए हरियाणा की तीनों एसोसिएशन ने सभी फिजियोथेरेपिस्टों के साथ चंडीगढ़ चलकर भूख हड़ताल तथा विरोध प्रर्दशन करने की सोची। उन्होनें बताया कि क्लिीनिकल एशटैबलिशमेंट एक्ट-2019 में भी फिजियोथेरेपिस्ट के साथ पक्षपात किया गया है जिसके लिए सुझाव मांगे गए है। डॉ.विनोद कौशिक ने बताया कि तकरीबन 250 से 300 फिजियोथेरेपिस्ट यहां स्वतंत्र हरियाणा कांऊसिल के लिए इक्कठे हुए है। डॉ. धीरज मेहता व डॉ. अमित सहगल तथा डॉ. राजेश पाल ने तीनों एसोसिएशन को जोडऩे का सराहनीय काम किया है जिसकी वजह से इतनी तादाद में सभी फिजियोथेरेपिस्ट अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। डॉ.विनोद कौशिक ने बताया कि हमें इस सरकार से बहुत उम्मीदें थी लेकिन पांच सालों में भी हमारा कार्य नहीं हो पाया। इसके चलते अब फिजियोथेरेपिस्टों को रोकना संभव नहीं हो पा रहा था। इसी कारण हम सभी को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। इस मौके पर फरीदाबाद से डॉ. विनोद कौशिक, डॉ. शरद गोयल, डॉ.राकेश अत्रै, डॉ.भारत भारद्वाज, डॉ.नीति खुराना, डॉ.संदीप, डॉ.कंचन आनन्द, डॉ.दिव्या अग्रवाल इसके अलावा डॉ.जोजी जान आईपीए के राष्ट्रीय कॉडीनेटर भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here