हरियाणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया चलो गांव की और चौपाल कार्यक्रम में लोगों को दी नसीहत

0
1113
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 July 2019 :  मैं और मेरा परिवार सदैव समाजसेवा और दूसरों के सुख दुख में अपनी अहम भूमिका निभाते आये और जिसके कारण आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद ही मेरे परिवार को इस मुकाम पर पहुंचाने में कामयाब हुआ है। आज कहीं भी ठाकुर का नाम आता है तो सबसे पहले हमारे दादा जी ठाकुुर लीला का नाम आता है उसके बाद ठा. किशन को कौन नहीं जनता। उन्होने कहा कि श्री राजपूतम महाराणा प्रताप सभा का युवा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मुझे आप लोगों के बीच आना पडा और मेरा कहना है कि अब आप सभी जागरूक हो जाये और ऐसे लोगों को वोट दे जो कि आपके सुख दुख में काम आये ओर कभी भी आपकों किसी चीज की आवश्यकता पडते तो निर्भिक होकर आप उसके घर पहुंच जाये जहां वह अपना स्वागत करे।

विकास ठाकुर ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं होता है और यह कार्य वही कर सकता है जिसके खून में समाजसेवा बढ़चढ़ कर भरी हो। उन्होंने कहाकि मैं तो आप लोगों से बहुत ही छोटा हुं और आपकी उंगली पकडकर चलने वाला हूं उन्होंने कहा कि वोट दो उसी को जो याद रखे सभी को।

चलो गांव की ओर चौपाल कार्यक्रम के दौरान कुंवर विकास ठाकुर के साथ ठाकुर आनंद सिंह तोमर, कुंवर दीपक रावत एडवोकेट विशेष रूप से उपस्थित रहे इस मौके पर गांव फतेहपुर की सरदारी में राम किशन वैष्णव जयपाल वैष्णव दिनेश कुमार वैष्णव राजू वैष्णव गंगा दास वैष्णव रूपेश कुमार वैष्णव। राजेंद्र सैनी आजाद सिंह सैनी, नवाब सिंह, अभय सिंह सैनी, रोहतास सैनी , विनोद रावत, अजय सिंह सैनी गांव असावटी की सरदारी और नौजवान भाइयों में पूर्व सरपंच ठाकुर जगन ठाकुर, होशियार सिंह ठाकुर, बल्ली ठाकुर, हुकुम ठाकुर, धन सिंह ठाकुर, जसवंत सिंह ठाकुर राकेश नंबरदार ठाकुर ,रूपेश ठाकुर दिल्ली भगत जी ठाकुर प्रेम सिंह ठाकुर शीशपाल ठाकुर सुकन हरेंद्र रावत विजय सिंह रावत राकेश रावत हेम सिंह रावत दिनेश नंबरदार बृजमोहन विनोद रावत हरि प्रकाश बबली रावत हनी रावत राजू रावत आजाद सिंह रावत निर्भय रावत अभय प्रताप रावत आदि सैकड़ों बुजुर्गों नौजवान भाइयों ने चलो गांव की ओर चौपाल कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में पहुंचकर कुंवर विकास ठाकुर को अपना शुभ आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी और समाज को मजबूती की बनाने के लिए हर तरीके से समर्थन दिया और कहा विकास तुम आगे बढो हम तुम्हारे साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here