February 19, 2025

हरियाणा रोड सेफ्टी कॉउन्सिल के सदस्य डॉ दुर्गेश ने 265 वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप

0
1
Spread the love

Faridabad News, 01 March 2022 : डॉ दुर्गेश शर्मा ( विशेष आमंत्रित सदस्य, हरियाणा रोड सेफ्टी कॉउन्सिल) ने शहर की प्रमुख संस्थाओ सोनू नव चेतना फाउंडेशन और संभार्य फाउंडेशन के साथ मिलकर 265 निजी व कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई। अभियान के दौरान डॉ दुर्गेश शर्मा व् अभिषेक देशवाल ने रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया व रात के समय कम दृश्यता के चलते दुर्घटना ना हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया। डॉ दुर्गेश शर्मा ने बताया की यह अभियान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के दिशानिर्देशन में हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवदीप विर्क, परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त अमिताभ ढिल्लो और डॉ राजश्री सिंह (आइजी, ट्रैफिक एंड हाईवे) की देखरेख में चलाया जा रहा है। वाहन चालकों को रात्रि के समय वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने, सड़क पर चलते वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखने, मोटरसाइकिल को सुरक्षित स्थानों पर खड़ी करने बारे और खुले स्थानों पर मोटरसाइकिल को चैन लॉक के साथ पूरी सुरक्षा इंतजाम के साथ खड़ी करने, वाहन की गति कम रखने व शराब पीकर वाहन ना चलाने संबंधी विशेष हिदायतें दी गई।

इस अभियान के अंतर्गत सोनू भाटी, गौरव वर्मा, अरुण वर्मा, देवराज मित्तल, अंशुल परमार व् अन्य के सहयोग से लगभग 265 वाहनों (62 ट्रक व् टेम्पो, 103 ऑटो व् 100 साइकलों व् स्कूटी/स्कूटर) पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *