February 21, 2025

हरियाणा स्टेट अंडर-17 टीम गुजरात रवाना

0
Nahar Singh
Spread the love

Faridabad News, 31 Dec 2018 : अंतर्राष्ट्रीय नाहर सिंह स्टेडियम पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आज हरियाणा स्कूल स्टेट अंडर-17 की टीम गुजराज के जाम नगर के लिए रवाना हो गई।

गौरतलब है कि एक लम्बे अंतराल के बाद नाहर सिंह स्टेडियम पर किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए कोचिंग कैम्प लगाया गया था। कैम्प में खिलाडिय़ों को कोच राजकुमार शर्मा ने फिजीकल फिटनेस, गेंदबाजी व बल्लेबाजी में हर स्तर पर परखा तथा उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन को जांचने के लिए कई प्रैक्टिस मैच भी करवाए। यह टीम गुजरात जामनगर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए रवाना हुई। इस टीम में फरीदाबाद से रेहान शर्मा, मुकुल लाम्बा, अमन शुक्ला व तुषार को शामिल किया गया है तथा चार खिलाड़ी फतेहाबाद जिले के व शेष आठ खिलाडिय़ों का चयन पूरे हरियाणा से किया गया था। टीम के साथ एईओ बुद्धिराजा व प्रबंधन टीम के शिव कुमार तथा जयप्रकाश भी जाम रवाना हुए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *