हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

0
1025
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Oct 2020 : हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान मुरारी लाल की अध्यक्षता में पर्यटन कर्मचारियों ने होटल राजहंस सूरजकुंड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 व भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 117 जन्म वर्षगांठ पर दो महान नेताओं को याद करते हुए 9 से 3बजे तक उपवास रख हरियाणा सरकार को कोसते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार द्वारा पर्यटन निगम कोे स्वास्थ्य कर्मचारियों के ठहरने व खाने का बिल न देने के कारण चार महीने का वेतन नहीं मिल पाया है। सूरजकुंड में भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियोंं को संबोधित करते हुए कहा कि करोना काल में जब प्रथम पंक्ति में काम करने वाले डॉक्टर व नर्सों को लोगों ने संक्रमण के डर से अपने घरों से बाहर निकाल वह मकान तक किराए पर देने से मना कर दिया डॉक्टर और नर्स नौकरियां छोड़ने पर मजबूर होने लगे तब हरियाणा टूरिज्म कॉम्प्लेक्स में उन्हें आश्रय दिया हरियाणा टूरिज्म कर्मचारियों ने उनकी सेवा की इसके अतिरिक्त कोरोना संकट के कारण लॉक डाउन होने से ग्राहकों की कमी के कारण हरियाणा का सरकारी पर्यटन विभाग आर्थिक संकट में फंस गया विभाग को आर्थिक संकट से निकालने के लिए आर्थिक पैकेज देने की बजाय सभी कॉम्प्लेक्स को लीज पर देने का फरमान जारी कर दिया इसके अलावा कोरोना की आड़ लेकर लगभग 462 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर रास्ता दिखा दिया और अपने चहेते कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद भी नौकरियों पर रखा जा रहा है और उनके ऊपर भारी वेतन लुटाया जा रहा है जबकि वर्तमान में काम करने वाले कर्मचारियों को लगभग पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला 2016-19 वर्ष की एलटीसी का भुगतान नहीं किया गया सातवें वेतन आयोग में मिलने वाले एरियर का 50प्रतिशत अभी तक भी भुगतान नहीं किया गया और अन्य मिलने वाली जो सुविधाएं हैं उनमें भी लगातार कटौतियां की जा रही है संघ के महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि चार महीने तक वेतन न मिलने से कर्मचारियों की हालत गंभीर है। पर्यटन निगम कर्मचारियों के परिवार भुखमरी व जलालत बर्दास्त कर रहे हैं।

सरकार ने समय रहते विभाग को निजीकरण करने के फरमान वापस नहीं लिया वो वेतन नहीं दिया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। आंदोलनकारियों को राज्य उपप्रधान डिगम्बर डागर संगठन सचिव टीकाराम सचिव लच्छीराम, बीरेंद्र शर्मा,कल्लूराम, जिले सिंह, राजेश यादव, सुभाषचन्द्र तंवर, सतपाल यादव, जिले सिंह प्रहलाद सिंह, सुरेन्द्र चांदना आदि ने भी प्रदर्शन में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here