Faridabad News, 15 Dec 2019 : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर कोहरे में जान बचाओ अभियान का शुभारंभ किया और लोगों से आह्वान भी किया कि सर्दी का मौसम है और कोहरे में संभलकर चलने की जरूरत है।
आर्य समाज मंदिर का है जहां परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मंत्री ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर जान बचाओ अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्लब के प्रधान जोगिंदर रावत संरक्षक अशोक जैन वरिष्ठ उपप्रधान पूजा शर्मा और महासचिव विनोद मित्तल मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की माने तो कोहरे में बहुत सारी दुर्घटनाएं हो जाती है इसलिए आज उन्होंने रिफ्लेक्टर टेप लगाई है वाहनों पर और बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के स्वास्थ्य जांच शिविर में भी शिरकत की है। रोडवेज में बदलाव के सवाल पर मूलचंद शर्मा ने कहा सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार बदलाव के कार्यक्रम को अंजाम देने की उनके द्वारा कोशिश की जा रही है।