Faridabad News, 13 oct 2019 : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि भाजपा ने वर्ष 2014 के संकल्प पत्र में अंकित सभी वायदों को पांच सालों में पूरा करने का काम किया है और पार्टी ने आज जो संकल्प पत्र जारी किया है, उससे ‘म्हारा हरियाणा सपनों का हरियाणा पूरी तरह से सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की 9 की 9 विधानसभा सीटें भाजपा जितेगी और हरियाणा में पहली बार 75 पार का आंकड़ा छूकर इतिहास रचने का काम करेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री रविवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मैगपाई टूरिज्म में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रुप से राष्ट्रीय मीडिया पेनलिस्ट एवं प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, महिला आयोग की सदस्या रेनू भाटिया, आईटी संयोजक पारस भारद्वाज मौजूद थे। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में किसानों, रोजगार, मजदूर, श्रमिकों, व्यापारियों, दुकानदारों सहित आम आदमी के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में रोजगार के लिए आवेदन के समय लगने वाली फीस को वन टाइम फीस किया गया है और यह फीस एक नौकरी पाने तक मान्य होगी वहीं एचपीएससी परीक्षा की फीस हजार रुपए एवं एसएससी परीक्षा की फीस 500 निर्धारित की गई है। वहीं युवाओं को उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिए बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के स्थानीय लोगों को 95 प्रतिशत से अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष लाभ दिए जाएंगे वहीं हरियाणा के हर क्षेत्र में रोजगार की कल्पना को वास्तविक बनाएंगे। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिन गांव के आंतरिक पक्के रास्ते बन गए हैं, उन गावों में मुख्यमंत्री किसान खेत मार्ग योजना के तहत खेतों के रास्ते पक्के करेंगे वहीं किसान कल्याण प्राधिकरण को एक हजार करोड़ रुपए का बजट देकर सुदृढ़ करेंगे और 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य जोखिम फ्री खेती-किसान कल्याण नीति होगी। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के अनुसार हरियाणा स्टार्टअप मिशन शुरू करेंगे जिसके तहत हम राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करने के लिए चार उद्यमिता केंद्र (एंटरप्रेन्योरशिप) बनाएंगे मुद्रा (मुद्रा) लोन स्कीम के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा भी ऐसी अनेकों योजनाएं है, जिससे हरियाणा एक सशक्त और उन्नत राज्य बनेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया पेनलिस्ट एवं प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में सभी वर्गाे का विशेष ध्यान रखा गया है और इस संकल्प पत्र के लिए व शीर्ष भाजपा नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते है।