मुस्लिम युवाओं ने किया हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन यादविंद्र सिंह संधू का जोरदार स्वागत

0
1562
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 March 2019 : हरियाणा युवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन यादविंद्र सिंह संधू का आज शहीद भगत सिंह कालेज एनएच-3 में आलमपुर गांव के सैकडा़े मुस्लिम युवाओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राशिद खान, वाहिद खान, चौधरी शरीफ, मो.मुश्ताक, आमिर खान, मो.वासिद, सलीम खान, राहुल खान, तनवीर, आकिल, शमीम, मास्टर तयुस, मुश्ताक मूसा उपस्थित थे। इस मौके पर यादविंद सिंह संधू ने कहा कि युवा आयोग आपकी भलाई और बेहतर भविष्य के लिए बनाया गया है। उन्होनें कहा कि हम सभी को मिलकर एक दूसरे के सहयोग से काम करना है ताकि युवाओं का भविष्य संवारा जा सके। श्री संधू ने कहा कि हम सभी ने मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जिसमें युवा शिक्षित से लेकर तकनीकी रूप से ऐसा सुद्वढं होगा जो अपनी काबलियत के बलबूते पूरे विश्व को पछाड़ देगा। इस अवसर पर युवाओं ने भी प्रण किया कि वे यादविंद सिंह के साथ खड़े है और उनके कन्धे से कन्धा मिलाकर दिन रात काम करेगें। इस अवसर पर विपिन झा, रणजीत सिंह, वीके सिंह, मोंटू सिंह, रंजीत भाटिया, तिलक राज भाटिया इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here