Faridabad News, 26 March 2019 : हरियाणा युवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन यादविंद्र सिंह संधू का आज शहीद भगत सिंह कालेज एनएच-3 में विभिन्न कालेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों जिनमें जेसीबोस यूनिवर्सिटी,नेहरू कालेज व डीएवीे ,ने जोरदार स्वागत। कालेज पहुंचने में यादवेन्द्र सिंह ने सर्वप्रथम शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुरूप अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके उपरांत यादवेन्द्र सिंह ने छात्रों की बैठक ली जिसमें उन्होनें कहा कि हरियाणा युवा आयोग आपके लिए बनाया गया है और आपकी मदद के लिए बनाया गया है। उन्होनें कहा कि आप सभी को इस आयोग का बेहतर तरीके से चलाना है जिससे की युवाओं का भला हो सके और देश तरक्की कर सके। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि इस आयोग से अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी और छात्रों के मुददो को कम समय में अच्छी तरह सुलझाया जाएगा। उन्होनें कहा कि छात्रों के हाथों में ही देश का भविष्य होता है यदि छात्रों को कोई भी दिक्कत आती है तो इससे देश को ही नुक्सान झेलना पड़ सकता है। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी कुछ समस्याओं को यादवेन्द्र सिंह के समक्ष रखा जिससे सुनने के बाद उन्हानेें आश्वासन दिया की हर समस्या को जड़ से खत्म किया जाएगा। इस मौके पर डीएवी कालेज से जितेश परमार(बिल्ला), शुभम भारद्वाज, नीरज गुप्ता, ओमप्रकाश, प्रदीप, करन कोहली, सुमित बसंल, नरेन्द्र रावत, धमेन्द्र ठाकुर, सागर त्यागी, राहुल, विष्णु, सुमित शर्मा, गौतम वशिष्ठ, गोलू पलवली, कुलदीप, त्यागी, नेहरू कालेज से गौरव, राहुल भारद्वाज एबीवीपी, राकेश वेष्णव एबीवीपी, जेसी बोस यूर्निवर्सिटी से जतिन खत्री, अभिषेक, प्रशांत पाराशर, इसके अलावा चौधरी शरीफ, विपिन झा, रणजीत सिंह, वीके सिंह, मोंटू सिंह, रंजीत भाटिया, तिलक राज भाटिया और स्कूल के बच्चे तथा बिग्रेड के सदस्य मौजूद थे।