डबल इंजन की सरकार में तेज हुआ हरियाणा का विकास : तीरथ सिंह रावत

0
526
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 17 जून 2022 : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का यहां ग्रेटर फरीदाबाद के महमदपुर गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसका आयोजन भाजपा नेता सतबीर कसाना ने किया। कसाना ने रावत को चांदी का मुकुट और गदा भी भेंट की।

इस अवसर पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज हरियाणा में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। इस सरकार ने हरियाणा की जनता का जीवन सरल करने की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब तब भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है, तब तक यहां नामुमकिन कुछ भी नहीं है। इसलिए यह कहना सही होगा कि मोदी है तो मुमकिन है। उनकी एक झलक पाने के लिए विदेशों में भी लोग पलकें बिछाए बैठे रहते हैं। मोदी जी ने दुनियाभर में भारत की शान को बढ़ाया है।

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सम्पूर्ण हरियाणा का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उनसे पहले आए नेता अपने अपने क्षेत्रों में काम करवाते थे लेकिन मनोहर लाल पूरे हरियाणा में विकास करवा रहे हैं। वह किसी एक कौम या जाति के नहीं बल्कि 36 बिरादरी के नेता हैं।

गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत यहां भाजपा नेता सतबीर रावत के आग्रह पर गांव महमदपुर पहुंचे थे। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, सोनिया ठाकुर, महिपाल आर्य सरपंच मिर्जापुर, चौधरी संजीव सरपंच ताजूपुर, सुभाष जैलदार सरपंच फत्तुपुरा, सुरेंद्र बोहरा सरपंच कौराली, दयानंद सरपंच फरीदपुर, जयविंद्र सरपंच बदरोला, उमेद सरपंच भुआपुर, पंडित भूदत्त सरपंच भैंसरावली, संजय ठाकुर भूपानी सरपंच, राजाराम सरपंच लहडौला, अजीत सरपंच सिढौला, रतन पाल सरपंच अलीपुर, एडवोकेट अनिल पाराशर, एडवोकेट रतन सिंह नागर कबूलपुर, जतन पाल सरपंच, जसपाल सरपंच, धर्मवीर सरपंच, पंडित विनोद सरपंच गहरौड़ा, मांगेराम महाशय अलीपुर, साधु त्यागी घरौड़ा, कलेक्टर पंडित फरीदाबाद, फूलचंद भड़ाना वरिष्ठ भाजपा नेता, लालचंद भड़ाना, महाशय बाउजी, शीशराम बाउजी सैक्ट्री ताजपुर, जतन पाल नंबरदार ढहकौला, आजाद मास्टर, यशपाल मास्टर लहनडौला, केहर सिंह नागर सरपंच भुआपुर, धीर सिंह पिलवान महमूदपुर, संजय यादव अलीपुर, धर्मवीर खलीफा तिगांव, विजय नागर ठेकेदार तिगांव, लीलू पार्षद जसाना, बेदन पहलवान अलीपुर, धर्मवीर सरपंच सहाजापुर, गुड्डू पटवारी बाधपुर, धीरेंद्र सरपंच शेखपुर, सुभाष सरपंच भुडखेली, देशा रावत ढहकौला आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here