हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था वो सुधारने की बात करते हैं जो शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे लोगों की गोद में बैठे हैं : विपुल गोयल

0
1327
Spread the love
Spread the love

Hisar News, 03 May 2019 : हिसार में बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह के प्रचार की श्रृखला के आखिरी पड़ाव में जहाज पुल क्षेत्र में एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम में महिलाएं, युवा, और बड़ी तादाद में बड़े बुजुर्गों सम्मिलित हुए, पहले तो सभा स्थल पर उपस्थित लोगों ने मत्री विपुल गोयल का स्वागत किया विपुल गोयल ने सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया, विपुल गोयल ने उपस्थित जनों से कहा कि आप ये ना सोचें कि चुनाव बृजेंद्र सिंह लड़ रहे हैं ये चुनाव अधर्म के खिलाफ धर्म की लड़ाई है और इसमें आपको केवल वोट भर नहीं देना है इस धर्म युद्ध में आपको भी बृजेंद्र सिंह बनना है। गोयल ने कहा कि कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई 15 दिन पहले तक भाजपा से टिकट मांगने के लिए पार्टी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे जब भाजपा से उनकी उम्मीद टूट गई तो उन्होंने अपने बेटे के लिए कांग्रेस का दरवाजा खटखटाया।

कैबिनेट मंत्री गोयल ने जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला पर अटैक करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने वोट के लिए मोदी जी के समर्थन का आप लोगों से वादा किया था लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गए आप सब उनसे इसका जवाब ज़रूर मांगना, लेकिन वो अब केजरीवाल की गोद में बैठ गए हैं, इस मौके पर गोयल ने आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की बात करते हैं लेकिन शिक्षक भर्ती घोटाले में आकंठ डूबे लोगों के साथ गठबंधन कर आपको बरगला रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें। गोयल ने कहा कि यदि हिसार लोकसभा से भाई बृंजेंद्र सिंह को भारी बहुमत से जिता कर उनको संसद में भेजते हैं तो वो केंद्र में मंत्री भी बन सकते हैं, गोयल ने इसके अलावा व्यापारियों से दुकान पर जाकर मुलाकात की इस अवसर पर प्रवीण पॉपली जसप्रीत कौर गौतम सरदाना, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजकुमार राज, हरियाणा खदी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, पार्षद नरेश नम्बरदार, सुरजीत अधाना जी सहित अनेक नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here