Faridabad News : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्य अतिथि पधार कर प्रातः 08ः58 बजे जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर हरियाणा के परिवहन मंत्री करेंगे ध्वजरोहण करेंगे। यह समारोह हरियाणा राज्य खेल परिसर सैक्टर-12 के फुटबाल ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री कृष्ण लाल पंवार स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सर्वप्रथम सैक्टर-12 में ही टाउन पार्क स्थित युद्ध स्मारक पहुंचकर जिला के युद्ध शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि देंगे। इसके उपरान्त वे समारोह स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे, मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और समारोह को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस समारोह में परेड में हरियाणा पुलिस की पुरूष एवं महिलाओं की टुकड़ियों के अतिरिक्ति प्रजातंत्र के प्रहरी नामक टुकड़ी भी विशेष रूप से शामिल होगी। सामूहिक पी.टी. व डम्बल-लेजियम प्रदर्शन में जिला के स्कूलों से लगभग 1500 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। श्री पवांर जिला के स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवारजनों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे।