Faridabad News, 03 March 2021 : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा चुनाव में किया गया वादा पूरा होने पर ग्रामीण अंचल में युवा में खुशी का माहौल देखने को मिला। हरियाणा प्रदेश के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनाव में जनता से जो वादा किया था कि स्थानीय उद्योगों में युवाओं को 75% रोजगार हरियाणा प्रदेश के युवाओं को मिलेगा। महामहिम राज्यपाल द्वारा इस कानून को पास करने पर फरीदाबाद जिले के ग्रामीण अंचल में युवा में खुशी का माहौल देखने को मिला जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर को आज गांव करनेरा वं सिकरोना के युवा एवं बुजुर्गों ने मुंह मीठा कराया व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।ग्रामीणों ने कहा कि लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री जी ने अपना वादा पूरा कर युवाओं को रोजगार देने का ऐसा कदम उठाया है जो कि उद्योग जगत में क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। श्री तेजपाल डागर जी ने लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो युवा सक्षम होगा उसे क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलते रहेंगे यह एक अच्छा कदम है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, सुनील शास्त्री, महेश पटेल, प्रवीण त्यागी, पंडित सरवन, आदेश त्यागी, देवेंद्र त्यागी, शिवकुमार, सौरव शर्मा अजय त्यागी, ज्ञानी लिखी, उदय सिंह, पूरण, डिप्टी राम, जोगिंदर, उदय सिंह, पप्पू त्यागी, गजराज सिंह, अमृत शर्मा, राजीव त्यागी सहित गांव कनेरा व सिकरोना के काफी संख्या में बुजुर्ग व युवा मौजूद थे।