फरीदाबाद, 27 नवंबर – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कम्युनिकेशन व मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुक्रवार देर सायं रंगारंग समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध हरियाणवी लोक गायक गजेंद्र फोगाट ने शिरकत की तथा अपनी गायकी से खूब समां बांधा। सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता कुलपति श्री राज नेहरू ने की।
गजेंद्र फोगाट, जोकि हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक भी है, ने मीडिया के विद्यार्थियों को हरियाणवी कला एवं संस्कृति के महत्व से अवगत करवाया। लंबे समय तक हरियाणा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप कार्य कर चुके फोगाट ने विद्यार्थियों को मीडिया एवं जनसंपर्क से संबंधित भी अहम जानकारियां साझा की। फोगाट ने युवाओं के बीच मंच पर हरियाणवी व हिन्दी गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। गायक गजेंद्र फोगाट ने अपने लोकप्रिय गीत ‘बहु-काले की’ के साथ-साथ देशशक्ति के गीतों से युवाओं में जोश भरा। फोगाट व उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति से विद्यार्थियों का खूब मनोरंजन किया।