फरीदाबाद, 12 दिसंबर। फरीदाबाद प्रशासन ने आज गीता जयंती समारोह के अन्तर्गत हवन का आयोजन किया। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद ने बाल भवन में हवन का आयोजन किया।इस अवसर पर गुरुकल से आये ब्रह्मचारियों ने गीता श्लोकोच्चारण कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर आचार्य और पधारे हुए शिष्यों ने मंत्रोचार के साथ हवन किया। इस पर बाल कल्याण परिषद के अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के आदेश पर,मानद महासचिव प्रवीन अत्री एवं जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव के आदेशानुसार गीता जयंती समारोह मनाया जा रहा है उसी के प्रथम दिन हवन कर के शुभारंभ किया। गुरुकुल मंझावली के आचार्य जय कुमार के सानिध्य में हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखा और हवा नियाज पर्यावरण शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त एडमिरल एच.सी. मान एवं कर्नल गुलाब सिंह, प्रिंसिपल सुशील कनवा, भूपिंदर सिंह और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कल्याण विभाग का सारा स्टाफ भी उपस्थित रहा।