“महात्मा आनंद स्वामी अमृतोत्सव” के अवसर पर हवन और संगोष्ठी का आयोजन

0
835
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Oct 2021: डीएवी प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद ने 23 अक्टूबर 2021 को परिसर में हवन का आयोजन किया, जहां सभी स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने भगवान से प्रार्थना की कि वे वहां मौजूद सभी लोगों पर और साथ ही इस दुनिया में उपस्थित प्रत्येक आत्मा को आशीर्वाद प्रदान करें। प्रधान निदेशक डॉ. सतीश आहूजा हवन में ‘यजमान’ थे। डॉ. सतीश आहूजा प्रधान निदेशक डीएवी आई एम ने अतिथि का स्वागत किया और इस संगोष्ठी का हिस्सा बनने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और यह भी कहा कि स्टाफ और छात्रों को महात्मा आनंद स्वामी के मूल्यों को अपने में विकसित करना होगा। उन्होंने कहाकि हम में से प्रत्येक को ईश्वर के करीब होना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग कभी भी ऐसा कुछ नहीं कर सकते जिससे दूसरों को ठेस पहुंचे। डीएवी आई एम का गलियारा वैदिक भजनों और मंत्रों के जाप से गूंज उठा। जी एम ब्राउन लेबोरेटरी से आर पी हंस, डीएवी सेक्टर-14 फरीदाबाद से सेवा निवृत्त श्री हरि ओम शास्त्री और डीएवी पलवल में कार्यरत देसराज शास्त्री हवन में उपस्थित थे और छात्रों को महात्मा आनंद स्वामी की शिक्षाओं के बारे में संबोधित किया और कहाकि आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य वेदों के अचूक विश्वास के आधार पर मूल्यों और प्रथाओं को बढ़ावा देना है। सर ने आर्य समाज समिति डॉ भावना शर्मा, कोषाध्यक्ष और सुश्री अर्चना मित्तल, सचिव और संपदा विभाग के डॉ महेंद्र बिश्नोई की अध्यक्षता में हवन और संयोजक मीडिया समिति की सुश्री रीमा नांगिया और सदस्यों डॉ जूही कोहली और सुश्री वंदना जैन के प्रयासों की भी सराहना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here