February 19, 2025

त्रिवेणी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर हवन एवं विशाल भंडारा आयोजित

0
236
Spread the love
Faridabad News, 19 April 2019 : हनुमान जयंती के पावन अवसर पर बडख़ल-गुडग़ांव रोड स्थित हनुमान मंदिर में विशाल यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा के आगे नमन किया। मंदिर के प्रमुख महंत खेमचंद ने बताया कि मंदिर परिसर में जो भगवान हनुमान की विशाल प्रतिमा है वह बैठे हुए स्वरूप में सबसे ऊंची प्रतिमा है और इसकी ऊंचाई 111 फीट हैै। इसी के चलते देश-विदेश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु हनुमान जी के विशाल स्वरूप के दर्शन करने आते हैं। फरीदाबाद के लिए यह शान का विषय है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष यहां पर हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई जाती है। इस मौके पर हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। खेमचंद ने बताया कि श्री हनुमान को शिव का अवतार माना जाता है और कहते हैं कि भगवान हनुमान भक्तों को हर बुरी बला और भय से बचाते हैं। मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन अगर तन-मन-धन से श्री हनुमान की पूजा अर्चना की जाए तो वह बेहद प्रसन्न होते हैं। इसलिए हमें भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए, ताकि सभी प्रकार के दुखों एवं कष्टों से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्टी रांति देव गुप्ता, वी के गुप्ता, विजय कुमार, एडवोकेट दयाचंद धनखड़, नारायण, त्रिलोक, राजपाल, अखिल भारतीय ब्रह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र बबली, आप नेता धर्मबीर भडाना, प्रेम सिंह रावत, सूरजपाल, लेखराज दास, आर के अरोड़ा, एडवोकेट भूपेन्द्र एवं दर्शनलाल मलिकन ने शिरकत की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *