श्री बांके बिहारी मंदिर में नवमी पर किया गया हवन

0
1424
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Oct 2019 : एनएच-5 स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में शरद नवरात्रों पर नवमी के दिन हवन द्वारा नवरात्रों की समाप्ति की गई। हवन मुख्य पुरोहित पंडित रमाकांत, पंडित व विनोद शास्त्री द्वारा करवाया तथा मुख्य यजमान सभा के प्रधान महंत ललित गिरि गोस्वामी उनकी धर्मपत्नी महिला मण्डल की प्रधान श्रीमति मीनाक्षी गोस्वामी ने अन्य भक्तों के साथ मिलकर विधि पूर्वक इसे संपन्न किया। यहां यह भी बता देें कि नवरात्रों में सभा के प्रधान प्रत्येक वर्ष हिमाचल से मां ज्वाला जी को ज्योतरूप में लेकर आते है। नवरात्रों की समाप्ति पर इस ज्योत स्वरूप को वापिस हिमाचल लेकर जाते है क्योकि अकबर जैसा राजा भी इस ज्योति को नहीं बुझा सका अत:हम भी इसे शांत नहीं कर सकते। इस अवसर पर महंत ललित गिरी गोस्वामी ने कहा कि नवरात्र शक्ति उपासना का पर्व है। देवी पूजा के साथ साथ प्रतीक रूप में कन्या को देवी मानकर उनके चरणों का पूजन करने से माता शक्ति का आर्शीवाद प्राप्त होता है। उन्होनें कहा कि इस कलयुग में मां ज्वाला ही एक ऐसी शक्ति है जिसे हम घर ला सकते है यही हमारे जीवन में अंधेरों को दूर करके उजाला करती है बात श्रृद्वा और विश्वास की है। उन्होनें कहा कि हम सभी ने इन नवरात्रों में मां से अरदास की है कि हमें शक्ति दे कि हम सामाजिक बुराईयों को दूर कर सकें जैसे अशिक्षा,भ्रूण हत्या,दहेज के लालच में हत्याएं,वृद्वो का अपमान ना हो तथा यह भी मांगा की मां हमारे देश के प्रधानमंत्री की रक्षा करना,हमारे देश के सैनिकों का मनोबल ऊंचा रखना तथा दुश्मन देशों को सद्वबुद्वि देना तथा देश में खुशहाली देना, भाईचारा देना,प्राकृतिक आपदाएं दूर करना। इस मौके पर सरपरस्त एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, संदीप गोसाईं, प्रीति गोसाईं,राजेश गोसाईं, पीयूष गोसाईं, हिमांक गोसाईं, रेखा, शोभा दत्ता, चारु गोसाईं, संजय दत्त, सतीश अरोड़ा, राजीव दत्ता,गीता गौसांई,सुनीता अरोड़ा इत्यादि सैकड़ों भक्त मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here