तिगांव विधानसभा व पूरे देश प्रदेश में सुख शांति के लिए हवन: राजेश नागर

0
810
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Aug 2019 : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश नागर ने आज तिलपत गांव में श्री श्री 1008 संत सूरदास महाराज जी के मंदिर प्रांगण में हवन व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। राजेश नागर ने बताया कि सावन महीने में तिगांव विधानसभा क्षेत्र, हरियाणा प्रदेश व देश में सुख, शांति, समृद्धि, आपसी भाईचारे और प्रेम को फलीभूत करने के उद्देश्य से बाबा सूरदास मंदिर में आयोजन करवाया गया।

इस भंडारे में पूरे फरीदाबाद खासकर तिगांव विधानसभा के बुजुर्ग, युवा, माता, बहनें और बच्चो ने आशीर्वाद रूपी प्रसाद ग्रहण किया। आज के इस भड़ारे के आयोजन में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए समाज के सभी लोगों को जोडऩे का प्रयास किया गया।

इस मौके पर रूप सिंह नागर, राजेश नागर, सुधीर नागर, पंडित त्रिलोक शर्मा, ललित प्रसाद, जुगल किशोर अग्रवाल, प्रेम सिंह चौहान, ओमकार लोधी, रजेन्द्र दुबे, पंडित जय नारायण वशिष्ट, पंडित सोमेश वशिष्ठ, धीरेन्दर यादव, इंद्र चौहान, जसवीर शर्मा, साधू प्रधान, राजेश तवंर पूर्व पार्षद, किशन ठाकुर, जयप्रकाश अधाना, बिजेंद्र चौधरी, कमल चौहान, अरुण गांधी, उमेद सरपंच, युद्धवीर खतना, अजब चंदीला, कीरे चंदीला, ठाकुर राजा राम, सुमित गौड़ आदि बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here