हवन करके दी ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि

0
1214
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : टाउन पार्क सेक्टर-12 में शुक्रवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व.ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि के मौके पर हवन का आयोजन करके श्रद्धांजलि दी गई। हवन का आयोजन इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विष्णु सूद, जिला उपप्रधान जोध ¨सह वालिया ने ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के समक्ष किया। हवन में आहूति देने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष देवेंद्र ¨सह चौहान, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बीसला, जिला युवा अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द भारद्वाज, महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नु, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रूपचंद लांबा, पवन रावत, ठाकुर राजाराम, तेजपाल डागर, रणवीर चौधरी, सतपाल चपराना, अमर सिंह दलाल, प्रेम सिंह धनखड़, घासीराम भड़ाना डा. प्रताप ¨सह, हरीश नौनिहाल, बसंत मुद्रा, अशोक जिंदल, जीत सिंह डागर, हनुमान खिच्ची, धमेंद्र, सुभाष पुंडीर, रवि शर्मा, धर्मपाल दलाल शामिल थे। इस मौक पर जिला अध्यक्ष चौहान ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने अपने शासन में आम लोगों को ध्यान में रखते हुए ऐसी योजना बनाई, जो अभी भी चल रही है। इन योजनाओं में प्रमुख रूप से वृद्धावस्था पेंशन, बेरोजगार भत्ता, अनुसूचित जाति की बेटी की शादी में कन्यादान आदि शामिल हैं। देवीलाल किसानों के सही मायने में सच्चे हितैषी थे।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here