नवसत्र 2018-19 के प्रारम्भ हेतु सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में हवन का आयोजन किया

0
1764
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : दयाल बाग फरीदाबाद में स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में 04.04.2018 दिन बुधवार को नवीन सत्र 2018-19 के प्रारम्भ हेतु विद्यालय के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंदर भड़ाना एवं प्रिंसिपल श्रीमती मधु पांडेय जी, टीचर्स एवं विद्यरथियों ने उत्साह से मंत्रो उच्चारण के साथ आहुति दे कर हवन किया।

हवन के उपरांत मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंदर भड़ाना ने सभी छात्रों को उनके उजवल भविष्य हेतु आशीर्वचन दिए और भगवान से प्राथना की हमारे द्वारा किये जा रहे ईश्वरीय कार्य में प्रभु सफलता प्रदान करे.सब के अंदर व्याप्त बुराइयो को हरा कर अछाईया प्रदान करे ताकि सभी स्वच्छ तन, मन एवं आत्मा के साथ आनंदमय समाज के निर्माण कर सके और मन के विकारो को निकालने की प्राथना करते हुए सद्बुद्धि एवं आत्मज्यान माँगा।

इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल मिस मधु पांडेय ने हवन के माध्यम से छात्रों के उन्नत जीवन की कामना की और जीवन में सदा श्रेषठ बने रहने की प्रेरणा दी.आशीर्वचन के बाद सभी ने आहुति दे करएवं आरती कर के हवन को सम्पन किया और सभी जनो को प्रशाद वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here