श्री बांके बिहारी मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन

0
1711
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 April 2020 : आज मंदिर श्री बांके बिहारी नंबर 5 रेलवे रोड एनआईटी फरीदाबाद प्रांगण में राम नवमी के अवसर पर हवन यज्ञ पंडित प्रदीप शास्त्री व मनीष दुबे द्वारा पूरे विधि विधान से महंत ललित गिरी गोस्वामी व उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी गोस्वामी महिला मंडल प्रधान तथा संदीप गोस्वामी, प्रीति गोस्वामी द्वारा किया गया। प्रथम नवरात्रि पर ज्वाला मां की ज्योत की स्थापना भी इन चारों द्वारा की गई थी क्योंकि यह विधान है जो स्थापना करता है उनको 8 दिन नियमित व्रत रखने पड़ते है नौवें दिन हवन यज्ञ करने के उपरांत मां को और सभी देवी देवता नवग्रह को विदा किया जाता है उसी तरह पूरे विधि विधान से पूजा हवन यज्ञ कन्या पूजन आरती रामायण का पाठ भी प्रथम नवरात्र पर रखा गया था। आज राम जी के जन्म उत्सव पर उसका समापन भी किया गया क्योंकि पूरे देश में लॉक डाउन है इसलिए पूरे कानून की पालना की गई, आम जनता का मंदिर में प्रवेश वर्जित था। मंहत ललित गिरी गोस्वामी ने मां के चरणों में अरदास की कि इस वैश्विक संकट करोना रूपी राक्षस से पूरे भारतवर्ष बल्कि पूरे विश्व की रक्षा करो, दुष्टों का नाश करो और भक्तों,संतो और निर्दोषों की रक्षा करो। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की और उनकी रक्षा की भी अरदास करते हुए कहा माता रानी आदरणीय नरेंद्र मोदी जी और उनकी पूरी टीम की रक्षा करना, हिम्मत देना और जो डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, एंबुलेंस ड्राइवर, फार्मेसिस्ट, पुलिस प्रशासन, एडमिनिस्ट्रेशन, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रत्येक सदस्य को हिम्मत देना शक्ति देना उन्हें भी इस रोग से बचाना। उन्होनें कहा कि सभी बुजुर्गों, माताओ,ं बहनो,ं बच्चों एवं युवाओं को भी हिम्मत देना शक्ति देना कि वो घर में ही रहें बिना विचलित हुए जब तक देश के प्रधान सेवक आदरणीय नरेंद्र मोदी जी लॉक डाउन खोलने की घोषणा ना कर दें तब तक सभी घर में साफ सफाई का ध्यान रखें, बार बार हाथ घोएं तथा सैनिटाइजर करें घर का कोई व्यक्ति बाहर जाए तो मास्क लगाकर जाए। मां सबको शक्ति दे जय माता दी। पूजा में सरपरस्त एन एल गोस्वामी, अशोक अरोड़ा व सतीश अरोड़ा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here