स्वर्गीय मास्टर पूरनलाल की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया

0
1644
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 June 2020 : स्वर्गीय मास्टर पूरनलाल की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव म मरौली में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। उनके बड़े पुत्र कमलेश शास्त्री ने कहा कि हर वर्ष की भांति हमने अपने पिता स्वर्गीय मास्टर पूरनलाल जी की पुण्यतिथि पर वैश्विक महामारी कोराना (कोविड-19 )के चलते सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए हवन का आयोजन किया है। साथ ही ग्रामीणों को माय्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया। उनके छोटे पुत्र मोहन हरी अशोक सरपंच मरौली ने कहा कि हमारे पिताजी का जीवन सरल सात्विक एवं भक्ति भाव का रहा था। उन्होंने जीवनभर परोपकार की भावना से समाज एवं जनता की सेवा की है। वहॉ उपस्थित पूर्व सरपंच समाजसेवी श्री नानक जी ने। मास्टरपूरनलाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक संत प्रवृत्ति के महान व्यक्तित्व समाज सेवा के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे और उन कार्यों को पूर्ण कराने में सरकार एवं सामाजिक लोगों के साथ मिलकर सिरे चढ़ाते थे। आज हमारा गांव में पानी इत्यादि की जो भी सुविधा मिल पा रही है, वह उन्हीं के अथक प्रयासों से सफल हो पाया है। और आज हम सब ग्रामवासी उनको कोटि-कोटि नमन, शत-शत प्रणाम करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर ग्राम मरौली के प्रति एवं महिलाएं उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here