Faridabad News, 07 Oct 2021: श्री बांके बिहारी मंदिर नंबर 5 रेलवे रोड एनआईटी फरीदाबाद में श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी पंच दशनाम जूना अखाड़ा हिमाचल प्रदेश से ज्वाला मां को ज्योत के रूप में लेकर आए, उनके साथ उनके गुरुदेव श्री महंत अर्जुन गिरी महाराज पंच दशनाम जूना अखाड़ा, रवि हीरा, रितेश गोसाईं भी गये थे।
आज प्रथम नवरात्रि पर हिमाचल से लाई गई मां ज्वाला रूपी ज्योत 9 दिनों के लिए मंदिर प्रांगण में महंत ललित गिरी गोस्वामी व उनकी धर्मपत्नी महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,सरपरस्त आदरणीय एनएल गौसांई, अशोक अरोड़ा, सतीश अरोड़ा ने पंडित विनोद शास्त्री, प्रदीप शास्त्री तथा मनीष दुबे जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण द्वारा स्थापना की गई तथा श्री रामायण जी के अखंड पाठ की शुरुआत भी की गई। महंत ललित गिरी गोस्वामी ने कहां मां ज्वाला सबकी रक्षा करें, आदि व्याधियों से मुक्त करें सब की मनोकामना पूर्ण करें पूरे देश में भाईचारा शांति हो माता रानी हमें भी शक्ति दे कि हमारा जीवन समाज और देश के काम आ सके। इसके बाद आरती की गई सभी को प्रसाद वितरित किया गया। आज प्रथम नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी के साथ चारु गोसाईं ,रेखा आहूजा,प्रीति गोसाईं,रजनी कुमार,सुनीता अरोड़ा,महंत अर्जुन गिरि जी महाराज, नंद किशोर, संतोष रानी, देव गिरि इत्यादि काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।