Faridabad News, 21 Nov 2021: सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र यादव, पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा आदेशानुसार एवं डीटीओ जितेंद्र गहलावत के मार्गदर्शन में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ( रजि.) ने रविवार सुबह सेक्टर 12 टाउन पार्क में वर्ल्ड डे ओफ़ रिमेम्बरनस फ़ोर रोड ट्रैफ़िक विक्टिम पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन की टीम ने सदस्यों के साथ कैंडल मार्च के साथ स्मरण करा 2 मिनट का मौन भी रखा गया यहाँ रोड सेफ़्टी के उपप्रधान बिजेंद्र सैनी ने बताया कि जल्दबाज़ी में हर एक मिनट सड़क दुर्घटना होती है ओर हर तीन मिनट में मृत्यु हर साल लाखों सड़क दुर्घटना में मृत हो जातें है इसलिए हमें सड़क पर सावधानी से सड़क सुरक्षा नियम के साथ वाहन चलाने चाहिए।
सड़क नियम ना तोड़े हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें जान है तो जहान है हम सभी का जीवन बहुत अनमोल है यह बार-बार नहीं मिलता है।
आज इस मोके पर फ़रीदाबाद ट्रैफ़िक पुलिस ज़ेडओ जय भगवान , सेंट्रल थाना अतिरिक्त एसएचओ राजेंद्र सिंह ट्रैफिक की टीम, स्टेट रोड सेफ़्टी काउन्सिल सदस्य देवेंद्र सिंह भी रहे।
रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, बलजीत सिंह, अरुण कक्कड़ , प्रवीण शर्मा, सुजीत भाटी, अमित श्रीवास्तव वं पार्षद दीपक यादव , वज़ीर डागर, सावित्री, कविता, आर॰डी॰ यादव, अशोक शर्मा, अजय एवं मॉर्निंग हेल्थ क्लब की टीम ने अपना अपना पूरा सहयोग दिया।