February 21, 2025

हेड लाइन जल ही जीवन है : गंगेश तिवारी

0
IMG-20210321-WA0032_compress1
Spread the love

Faridabad News, 21 March 2021 : इंडियन हुमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा सेक्टर 22-23 हनुमान मंदिर पर डोली चौधरी, सुरेंद्र शर्मा बबली, डिप्टी मेयर राजेंद्र भामला, आदेश श्याम मिश्रा, आहूजा, किरनजीत कौर, रामेश्वर, रोता चौधरी, कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, पंडित श्याम मिश्रा, इन सभी ने मिलकर प्याऊ का उद्घाटन किया। इस दौरान कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहा कि इस नेक कार्ये से दिन भर गर्मी में चलते अवारा जानवरो को काफी राहत मिलेगी उनको पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जीवन का एक सत्य यह भी है कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। केवल एक प्याऊ से कितने लोगो की प्यास मिटेगी तो सोचे अगर सभी मिलकर जगह जगह इसी तरह प्याऊ लगाए तो देश का कोई भी प्राणी चाहे वो इंसान हो या फिर कोई जानवर ही सही ऐसे कोई प्यासा नही रहेगा। गंगेश तिवारी ने पानी को बचाने का संदेश दिया सभी को मंदिर के पुजारी मिश्रा ने आए हुए अतिथियों को पटका पहना कर सम्मानित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *