Faridabad News, 28 April 2019 : स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने लोकसभा आम चुनाव-2019 के मद्देनजर जिला के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे बिना अनुमति के मुख्यालय ना छोड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया जारी है, इसलिए इस पर गंभीरता से अमल करें, यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
उन्होंने कहा कि कार्य दिवस, शनिवार, रविवार व अन्य राजपत्रित अवकाश के दौरान पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय न छोड़े। उन्होंने कहा कि निर्देश की पालना न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय व अनुशासनात्मक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।