स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

0
513
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 16 जुलाई- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने आज फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के बनने से मेडिकल के क्षेत्र में बहुत ज्यादा सुधार होने जा रहा है।

2400 बेड के अस्पताल में लगभग 300 बेड पीडियाट्रिक के लिए आरक्षित

इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2400 बेड का अमृता हॉस्पिटल यहां पर बना है और इस हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय उपकरणों और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में लगभग 300 बेड पीडियाट्रिक के लिए आरक्षित है तथा यह एक सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल है।

अस्पताल में इकोनॉमी क्लास के लिए भी प्रावधान-विज

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी सुविधाएं दी गई है और इस अस्पताल में इकोनॉमी क्लास के लिए भी प्रावधान रखा गया है। श्री विज ने कहा कि उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए भी इस अस्पताल को एंपैनल करवाना चाहिए ताकि सरकारी कर्मचारी भी लाभ उठा सकें। इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के लिए भी इस अस्पताल को एंपैनल करवाना चाहिए ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें।

इस अस्पताल में भारत ही नहीं विदेशों से भी यहां मरीज आयेंगे-विज

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के बनने से मेडिकल के क्षेत्र में बहुत ज्यादा सुधार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल सारे भारत के लिए है क्योंकि जिस अनुसार इस अस्पताल में सुविधाएं हैं उस हिसाब से भारत ही नहीं विदेशों से भी यहां मरीज आयेंगे।

अस्पताल को मैनेज करने के लिए लगभग 11000 कर्मचारी होंगे-विज

श्री विज ने बताया कि इस अस्पताल को मैनेज करने के लिए लगभग 11000 कर्मचारी होंगे जिसमें डॉक्टर, मैनेजर और अन्य स्टाफ सभी प्रकार के लोग होंगे। बिजली व पानी की समस्या के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान में हूं जो जो समस्याएं होंगी उन्हें ठीक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here