संत निरंकारी मिशन चैरिटेबल ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

0
1729
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Dec 2018 : संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेव महाराज की असीम किरपा से ब्रांच बल्लबगढ़ द्वारा और सेक्टर 8 गोयल अस्पताल के सहयोग से आज बल्लभगढ़ मोहना रोड स्थित बीसला ऑफिस यादव डेरी के सामने एक निशुल्क स्वास्थ जाँच कैंप लगाया गया। जिसमे अनुभवी डॉक्टर की टीम द्वारा सभी बीमारियो की जाँच की गयी। जिसमे लगभग 450 लोगो ने स्वास्थ जाँच का फायदा उठाया और इसके साथ दवा भी मुफ्त दी गयी। इस कैंप के साथ संत निरंकारी सत्संग का आयोजन भी हुआ। जिसमें संत निरंकारी मंडल दिल्ली से प्रचारक महात्मा श्री एस. एल खुराना (एग्जीक्यूटिव मेंबर संत निरंकारी मंडल दिल्ली) स्टेज पर विराजमान थे। मिशन के महान गायकार एवं कलाकार नौजवान संत दिनेश मखीजा पार्टी ने भी सत्संग में आये भक्तो को अपने भजनों से निहाल किया और सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस कैंप और सत्संग में बल्लबगढ़ के थाना सिटी के एस. एच .ओ  प्रीतपाल ने फीता काटकर शिविर का उद्धघाटन किया। बल्लबगढ़ सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. मान सिंह, एवं बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन अदीक्षक अखिलेश कुमार निगम भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्तिथ रहे। बल्लबगढ़ ब्रांच के मुखी महेश चंद, संचालक चंद्रपाल, शिक्षक पृथ्वी जी ने एस.एच. ओ प्रीत पाल थाना सिटी बल्लबगढ़ और एस एम ओ डॉक्टर मान सिंह, स्टेशन अदीक्षक अखिलेश कुमार निगम जी का माला पहनाकर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here