Faridabad News : रविवार को सेक्टर-2 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में क्यू.आर.जी अस्पताल के सहयोग से सेक्टर-2 रेजिडेंस वैलफेयर एसोसिएन के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 100 लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच कराई। स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा ने रिबन काटकर किया। रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएन के प्रधान एडवोकेट राकेश सिंह ने विधायक व डाक्टरों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
स्वास्थ्य जांच शिविर क्यू.आर.जी अस्पताल के डा.नितिन अग्रवाल व डा.आर.पी.मिश्रा की देखरेख में आयोजित हुआ। शिविर डा.कमल गेरा ने हृदय व श्वास संबधित मरीजों की जांच की। डा.युवराज ने हड्डी रोग से पीडित लोगों की जांच तथा उपचार की जानकारी दी। इसके अलावा बाल रोग चिकित्सक डा.दीपाली गौर ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक मूलचंद शर्मा ने भी अपना बी.पी व शूगर की जांच कराई,जिसमें उनका बी.पी और शूगर लेवल सामान्य पाया गया। श्री शर्मा ने रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएसन के इस इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवी संस्थाएं समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम करना चाहिए,जिसके रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएसन, सेक्टर-2 बधाई की पात्र है। इस मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय पार्षद दीपक यादव, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएसन के उप-प्रधान राजकुमार खत्री, राजकुमार भाटी, महासचिव देवेन्द्र गोयल, राजपूत सभा के प्रधान राजेश रावत, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएन उत्तर-पश्चिम क्षेत्र सेक्टर-2 के प्रधान नरेश रावत, महासचिव कृष्ण कौशिक, चेयरमैंन नरवीर शमा, नवलकिशोर शर्मा, लक्ष्मण शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।