February 22, 2025

बन्नू बिरादरी और गुरुद्वारा नौरंग पंचायती प्रबंधक कमेटी द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर

0
99
Spread the love

Faridabad News : बन्नू बिरादरी फरीदाबाद और गुरुद्वारा नौरंग पंचायती प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरू घर में निशुल्क स्वास्थय जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पूजनीय पीर श्री जगन्नाथ जी के आशीर्वाद से लगाया गया जिसमें 242 लोगों को लाभ मिला। इसके अलावा रक्तदान शिविर में 71 लोगों ने रक्तदान कर इस नेक कार्य में अपना सहयोग दिया। इस कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप से फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन की चेयरपर्सन एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं पलवल प्रभारी डॉ. श्रीमती राधा नरूला उपस्थित थी जबकि अन्य अतिथिगणों में विधायक श्रीमति सीमा अश्विनी त्रिखा, महापौर सुमन बाला बी.आर. भाटिया, फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रधान जोगेन्द्र चावला,काली मंदिर प्रधान राकेश कुमार रक्कू, राधेेश्याम चेयरमेन, सरला विरमानी, दर्शन मलिक, बहादुर सिंह सब्बरवाल, महेन्द्र नागपाल, कँवल खत्री,वेद भाटिया(मामा जी), दीपा भाटिया ने भी शिरकत की। इस अवसर पर श्रीमति राधा नरूला ने कहा कि इस तरह के स्वास्थय जांच शिविर लोगों के लिए बहुत लाभदायक सिद्व होते है क्योकि एक ही छत के नीचे अलग अलग बिमारियों के टेस्ट भी हो जाते है और बिमारियों से निपटने के इलाज भी सटीक मिल जाते है। उन्होनें रक्तदाताओं का खासतौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके रक्त की एक एक बूंद किसी जरूरतमंद को जिन्दगी देगी। श्रीमति राधा नरूला ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। अन्त में नरेश भूटानी प्रधान एवम कार्यकारणी और फरीदाबाद बन्नू बिरादरी प्रधान लोचन भाटिया प्रधान एवम कार्यकारणी द्वारा आए हुए सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का, मेहमानों का और रक्तदाताओं का धन्यवाद किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *