ददसिया में मेडी मैत्री द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हुई 100 की स्वास्थ्य जांच

0
1762
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Dec 2018 : गांव ददसिया के सरकारी स्कूल में मेडी मैत्री द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन  किया गया जिसमें 100 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉक्टरों की टीम ग्रामीणों के शुगर, एलर्जी, ब्लड प्रेशर, दांत, खांसी व सांस संबंधित बीमारी की निशुल्क जांच की। डॉ. रीता डुडेजा ने ग्रामीणों को शुगर संबंधित बीमारी के लक्षण, उपचार एवं सावधानियों के बारे में जागरूक किया। बीडीएस डॉक्टर भावना त्यागी ने दांत और मुँह संबधित रोगो के बारे में बताया। मेडी मैत्री द्वारा 50 फीसदी दामों पर ग्रामीणों को दवाईयां दी गई। मेडी मैत्री के संस्थापक कृष्ण त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य भारत अभियान की पहल स्वास्थ्य गांव से ही संभव है। इस अभियान से प्रेरणा लेकर मेडी मैत्री संस्था ने फरीदाबाद जिले के कई गांवों से स्वास्थ्य शिविर लगाकर इसकी शुरुआत की है। इन शिविरों में एमबीबीएस डॉक्टरों की टीम विभिन्न बीमारियों की जांच करती है और मार्केट से 50 फीसदी रेट पर दवाइयां भी दी जाती हैं। लक्ष्य मेडिकल स्टोर के सहयोग से दवाइयां दी गई। इस अवसर पर गांव की सरपंच प्रीती कौशिक, राम गोपाल त्यागी, श्याम सुंदर शर्मा, नीरज त्यागी, प्रमोद गोयल, कृष्ण त्यागी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here