Faridabad News, 07 Oct 2020 : बादशाह खान अस्पताल स्थित जिला सिविल सर्जन कार्यालय में आज फरीदाबाद के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में बाजार में व्यापारियों, दुकानदारों तथा संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के कोविड-19 टेस्ट करने पर चर्चा की गई।
जिला सिविल सर्जन डा.रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड़-19 टेस्ट करने के आदेश है। जिसके तहत कल 8 अक्टूबर को 60 फुट-एयरफोर्स रोड़ बाजार तथा एन.एच.दो में व्यापारियों, कार्यरत कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट कैम्प लगाकर टेस्ट किए जाएगें।
जिस पर हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान राम जुनेजा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बाजार व व्यापारियों की ओर से पूरा-पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में जिला सिविल सर्जन डा. रणदीप सिंह पूनिया, डिप्टी सिविल सर्जन डा. रामभगत, हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रामजुनेजा, पवन भाटिया, वासुदेव अरोड़ा, विनोद आहूजा, राधेश्याम भाटिया, छत्रपाल आदि मौजूद रहे।