Faridabad News : केन्द्रीय बजट को जन हितकारी एवं ऐतिहासिक बताते हुए महिला मोर्चा की भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा ने ‘आयुष्मान भारत’ को दुनिया की सबसे बड़ी कैशलेस बीमा योजना बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश की आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे। इसके तहत अब देश के 50 करोड़ लोगों को इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक कैशलेस सुविधा दी जाएगी। यह ऐलान मोदी सरकार की ओर से अभी तक का सबसे बड़ा ऐलान हो सकता है। अनीता शर्मा ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत उज्जवला योजना के तहत अब मिलेंगे 8 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन। सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ गरीब घरों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। इससे देश की महिलाओं की स्थिति बेहतर होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार के बजट से किसान, गरीब, युवा, गृहणी, उद्यमी सभी वर्ग खुश हैं। किसानों को 50 फीसदी ज्यादा देने की घोषणा से किसानों को राहत मिलेगी। अनीता शर्मा ने कहा कि बजट से आम व्यक्ति की घर की समस्या दूर होगी। 2022 तक 51 लाख नए घरों का निर्माण किए जाने की योजना काफी महत्वपूर्ण है। डिजिटल इंडिया प्लान के लिए इस बजट में 3073 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट एक्सेस के लिए 5 लाख वाईफाई हॉटस्पॉट बनाए जाने की घोषणा की गई है।