February 22, 2025

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली

0
101
Spread the love

Faridabad News, 27 April 2021 : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज प्रदेश के सभी उपायुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली । बैठक के दौरान उन्होंने सभी उपायुक्तों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कॅरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला उपायुक्त जनहित में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही न बरते और समय रहते सभी सूचनाएं मुख्यालयों को भेजते रहे ताकि कॅरोना के दृष्टिगत आगामी प्रदेश / सम्बंधित जिला स्तरीय कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में उपायुक्त पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं, पूर्व निर्धारित एवं अतिरिक्त बैड, समुचित मात्रा में ऑक्सीजन जैसी व्यवस्था पूरी तरह से कर के रखे किसी भी आकस्मिक स्थिति को समय रहते हैं । जिससे कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में स्थिति को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लगाना, कंटेनमेंट जोन को वस्तुस्थिति के अनुसार लागू करना लोगों को कॅरोना के प्रभाव से बचने के लिये जागरूक करना यह जिला उपायुक्तों की प्राथमिकता में शुमार होना चाहिए। इसके साथ ही समय-समय पर स्थानीय मंत्री गण एवं जन प्रतिनिधियों से भी सम्बंधित क्षेत्रों के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिये उपायुक्त उनसे विचार -विमर्श करते हुए इस संबंध में अपना तालमेल बनाये रखे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोजाना भेजी जा रही हिदायतों को अधिकारी गंभीरता से लें और इस संबंध में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही जानबूझकर ना करें ऐसे किए जाने पर सम्बंधित व्यक्ति व अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *