February 20, 2025

स्वास्थ्य कर्मियों ने विधायिका सीमा त्रिखा को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया

0
204
Spread the love

Faridabad News, 14 May 2020 : आज अर्बन हेल्थ सेंटर फरीदाबाद में कार्यरत अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी बड़खल विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा से मिले।

सबसे पहले इन स्वास्थ्यकर्मियों ने इस कोरोना महामारी में हरियाणा सरकार द्वारा किए गए व्यापक प्रबंध के लिए सरकार का धन्यवाद किया तथा फिर इन कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में विधायक को अवगत कराया।

अनुबंधित कर्मचारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त सचिव ने 8 माह पहले हरियाणा राज्य के सभी अर्बन हेल्थ सेंटर में कार्यरत अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों को एनएचएम की तर्ज पर सर्विस बायलाज का लाभ देने हेतु पत्र जारी कर अनुमति प्रदान कर दी थी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा इस बारे घोषणा की थी। वित्त विभाग ने भी बजट के लिए सहमति दे दी थी परंतु आश्चर्य की बात यह है कि सरकार द्वारा अनुमति देने के बावजूद भी संबंधित अधिकारियों ने इन कर्मचारियों को सर्विस बायलाज का लाभ देने का पत्र जारी नहीं किया है तथा इन सभी कर्मचारियों को अभी तक सर्विस बायलाज के लाभ से वंचित रखा गया है। हरियाणा सरकार एक ओर तो स्वास्थ्य विभाग को कोरोना योद्धा कह रही है तथा दूसरी तरफ अर्बन हेल्थ सेंटर हरियाणा में कार्यरत इन कोरोना योद्धाओं का जो आर्थिक शोषण हो रहा है उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। अर्बन हेल्थ सेंटर फरीदाबाद में कार्यरत अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों की सरकार से अपील है कि हमें सर्विस बायलाज का लाभ देने हेतु शीघ्र कार्यवाही की जाए। विधायक सीमा त्रिखा ने इन कर्मियों की समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए इनके समाधान के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का भरोसा दिया।

इस मौके पर स्टाफ नर्स देवेंद्र कौर, कृष्णा, फार्मासिस्ट बलराज, अरुण, रामकुमार, पंजीकरण लिपिक एवं कंप्यूटर सहायक गोपाल व योगेश कपूर आदि

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *