Faridabad News, 02 Nov 2018 : अभी हाल ही में प्रांजल प्रोडक्ट कम्पनी में कार्यरत विश्वकर्मा समाज के प्रधान बैचेन शर्मा को हरिश भाटिया,विकास भाटिया,दीपक भाटिया और संजय त्यागी ने मिलकर बुरी तरह लोहे की रॉड से बंधक बनाकर पीटा था जिनके खिलाफ मुजेसर थाने में विभिन्न धाराओं में fir दर्ज हो गई है।अब कंपनी मालिकों को पुलिस तलाश कर रही है लेकिन दोषी फ़रार है।
पीड़ित बेचैन शर्मा ने कहा कि मैं पिछले 12 वर्ष से प्रांजल प्रोडक्ट सेक्टर 24 में कार्यरत हूं लेकिन कंपनी मालिकों ने मेरी तनख्वाह पिछले 6 महीने से नही दी और जब मैंने अपना हिसाब मांगा तो कम्पनी मालिको ने अपने पाले हुए बदमासों से बुरी तरह पिटवाया और खुद भी बुरी तरह मारपीट की जो भी मजदूर आवाज उठाता है उसे प्रांजल प्रॉडक्ट के मालिक डराते है,और जब मैं पुलिस के पास मदद मांगने गया तो शेर मोहम्मद पुलिस कर्मी ने मुझे धमकाकर भगा दिया ,इसके बाद प्रवासी नेता और भाजपा के राष्ट्रीय आईटी सेल व सोशल मीडिया इंचार्ज संतोष यादव ने हमारी मदद की और मुजेसर थाने के इंचार्ज अशोक कुमार से मुलाकात करके कम्पनी मालिक पर fir दर्ज करवाकर नकेल कसवाई।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय नेता और प्रवासियों के लिए दिन रात मेहनत करने वाले संतोष यादव ने बताया कि जैसे ही बेचैन शर्मा का मामला संज्ञान में आया तो हम लोग मुजेसर थाने के पुलिस अधिकारी अशोक कुमार से मुलाकात की और अशोक कुमार ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मनोज शर्मा पुलिसकर्मी को सख्त आदेश दिए और कंपनी मालिकों पर पुलिस ने कार्यवाही सुरु कर दी अभी पुलिस अधिकारियों के भय से कंपनी मालिक और अन्य हमलावर फरार है हमे उम्मीद है जल्दी ही गिरफ्तारी हो जाएगी।अभी हाल ही में प्रवासी नेता संतोष यादव ने सेक्टर 58 में कृष्णा कंपनी गेस सिलेंडर फटने से मारे गए मजदूर की भी पूरी मदद की और कम्पनी मालिकों पर सख्त कार्यवाही करवाई और एक पीड़ित परिवार को मुँहमाँगा मुआवजा मौके पर दिलाया था।
भाजपा नेता संतोष यादव ने कहा कि किसी भी गरीब मजदूर के साथ भाजपा सरकार में अन्याय बर्दास्त नही की जाएगी और जो भी भ्रस्टाचार और गुंडा गर्दी करेगा उस पर शाशन और प्रसाशन सख्त कार्यवाही करेगा।अभी हाल ही में प्रांजल प्रोडक्ट कम्पनी में कार्यरत विश्वकर्मा समाज के प्रधान बैचेन शर्मा को हरिश भाटिया,विकास भाटिया,दीपक भाटिया और संजय त्यागी ने मिलकर बुरी तरह लोहे की रॉड से बंधक बनाकर पीटा था जिनके खिलाफ मुजेसर थाने में विभिन्न धाराओं में fir दर्ज हो गई है।अब कंपनी मालिकों को पुलिस तलाश कर रही है लेकिन दोषी फ़रार है।