फरीदाबाद, 13 जनवरी। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने जिला वासियों का आह्वान किया है कि वे अपने घरों, दुकानों आदि में कार्य करने वाले नौकरों, हाउस मेड, सेल्स ब्वॉयज, सेल्स गल्र्जस, रिक्शा चालक आदि की ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण में मदद करें। ई-श्रम कार्ड धारकों को 2 लाख रुपये का निशुल्क बीमा तथा 5 लाख रुपये तक निशुल्क ईलाज की सुविधा मिलेगी। श्रम विभाग की योजनाओं का भी लाभ मिल पायेगा।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा है कि असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटा एकत्र करने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। इसके लिए सभी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों के ई-श्रमिक कार्ड बनाये जा रहे है। सभी व्यक्ति अपने घरों, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठïानों में कार्य करने वाले श्रमिकों आदि का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाये। ई-श्रम कार्ड के लिए 16 से 59 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति शामिल है, जो आयकर दाता न हो तथा किसी भी सीपीएस/एनपीएस/ईपीएफओ/ईएसआईसी के सदस्य न हो।
उपायुक्त ने कहा कि ई-श्रम कार्ड के लिए अपने नजदीकी पब्लिक सर्विस सेंटर/सीएससी/डाकघर पर पंजीकरण करवा सकते है। स्वयं भी साइट eshram.gov.in पर लॉग इन कर पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों में केवल आधार संख्या, मोबाइल संख्या तथा बैंक खाता संख्या अनिवार्य है। ई-श्रम कार्ड के माध्यम से 2 लाख रुपये का निशुल्क बीमा की सुविधा मिलेगी। श्रम विभाग की सभी योजनाओं जैसे बच्चों को छात्रवृति, निशुल्क साइकिल, निशुल्क सिलाई मशीन, कार्य के लिए निशुल्क औजार इत्यादि का लाभ मिलेगा। भविष्य में राशन कार्ड को भी ई-श्रम कार्ड के साथ जोड़ा जायेगा, जिससे देश में स्थित किसी भी राशन की दुकान से राशन प्राप्त किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि हमारे आसपास रहने वाले प्रत्येक श्रमिक का ई-श्रम कार्ड बनवाना है। मजदूरों व श्रमिकों में काम वाली बाई, खाना पकाने वाले, सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक तथा हथकरघा का सामान बेचने वाले, चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल सर्वेंट/वेटर, रिस्पशनिष्टï, ईंक्वारी क्लर्क, ऑप्ररेटर, प्रत्येक दुकान पर कार्य करने वाला नौकर, सेल्स मैन, सहायक, ऑटो चालक, चालक, पंक्चर लगाने वाला, ब्यूटी पार्लर वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, पलम्बर, इलैक्ट्रीशियन, पेंटर, टाइल वर्कर, वेल्डर, फार्म वर्कर, नरेगा मजदूर, ईंट भत्ता मजदूर, पत्थर तोडऩे वाला, खनन मजदूर, फाल सिलिंग मजदूर, मूर्तिकार, मछवारा, गडरिया, डेयरी वाले, पशु पालक, पेपर होकर, डिलिवरी ब्वॉय, नर्स, वार्ड ब्वॉयज, आया, मंदिर के पुजारी विभिन्न सरकारी कार्यालयों में डेलीवेजिज पर कार्य करने वाले, कलैक्टर रेट पर कार्य करने वाले श्रमिक, आंगनवाड़ी वर्कर, सहायक, आशा वर्कर इत्यादि सभी पंजीकरण करवा सकते है। प्रत्येक व्यक्ति इस संदेश को अपने सभी ग्रूपों में शेयर करें ताकि प्रत्येक श्रमिक का पंजीकरण हो सके।