Faridabad News : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 01.07.18 को एक नाम पता नामालूम व्यक्ति कि मौत ईलाज के दौरान बीके अस्पताल में हुई है। जिसकी पहचान की जाए। मृत व्यक्ति की लाश का हुलिया इस प्रकार हैः- रंग सांवला, दुबला पतला शरीर, लम्बुतरा चेहरा, उम्र करीब 55 साल, कद 5 फूट है। जिसकी लाष पहचान हेतू अखबार में निकालने की कृप्या करें। यदि किसी व्यक्ति को इस नामपता नामालूम मृृतक की पहचान बारे कोई सुराग मिले तो निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें।