फरीदाबाद, 3 दिसंबर। जिला उपायुक्त एवं रेड क्रॉस सोसायटी के प्रधान जितेंद्र कुमार यादव के दिशा निर्देशन में रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों को सुखा राशन वितरित किया गया। जिसमें चावल, आटा, दाल, सूखा दूध के पैकेट, मसाले, रिफाइंड, ऑयल, चीनी, चायपत्ती इत्यादि शामिल थे। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन शर्मा, कार्यालय के उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी शामिल थे।